Site icon NewSuperBharat

प्रदेश व केंद्र सरकार के कार्यों की घर-घर होगी चर्चा :प्रवीण कहा, प्रदेश व देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही भाजपा


ऊना / 25 अगस्त / राजन चब्बा


हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की सेमी वर्चुअल रैली का आयोजन मंगलवार को किया गया ।

ऊना में जिला परिषद के हॉल में जिला भाजपा के प्रदेश प्रतिनिधि इस बैठक के लिए जुटे और दिन भर इस बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। बैठक के दौरान हुई चर्चा में भाजपा नेताओं ने जहां भाग लिया वहीं जिला भाजपा की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। शिमला में आला भाजपा नेता इस बैठक में जुड़े रहे।हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सेमी वर्चुयल रैली का आयोजन करोना संकट के चलते ऑनलाइन किया गया है। इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई है ,प्रदेश सरकार के काम पर जहां संतोष व्यक्त किया गया है। वहीं केंद्र सरकार के कार्यों को भी सराहा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम को लेकर के बात हुई है ,वहीं प्रदेश व केंद्र सरकार जिस बेहतर ढंग से नीतियां बना रहे हैं उन नीतियों को घर-घर पहुंचाया जाए इसके लिए चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि यह बैठक सफल रही है और बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं जिन पर भाजपा नेतृत्व आने वाले समय में कार्यवाही करेगा। गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिला प्रभारी विनोद ठाकुर, बलवीर बग्गा, यशपाल राणा, राममूर्ति शर्मा ,तिलक राज सैनी, हरपाल सिंह, सतपाल ,तरसेम लाल ,रविंद्र जयसवाल ,नरेंद्र सिंह, चरणजीत शर्मा, विजय शर्मा, राजकुमार पठानिया, अनिल डडवाल ,करण, राहुल ,वरुण मेहन, रोहित सहोड सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version