ऊना जिला से शनिवार को कोविड जांच के लिए भेजे गए 221 सैंपल्स में 12 पॉजिटिव जबकि 207 सैंपल नेगेटिव और 02 सैंपल रिजेक्ट हुए
*वहीं 19 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल्स में से 02 पॉजिटिव, 16 नेगेटिव और 01 रिजेक्ट
ऊना / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
शनिवार को कोविड जांच के लिए भेजे गए 221 सैंपल्स में 12 पॉजिटिव जबकि 207 सैंपल नेगेटिव और 02 सैंपल रिजेक्ट हुए है।
वहीं 19 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल्स में से 02 पॉजिटिव, 16 नेगेटिव और 01 रिजेक्ट है। ऊना उपमंडल के कोटला कलां में कोरोना संक्रमण के 5 मरीज पाए गए है जिसमें 36 वर्षीय व्यक्ति और 13 वर्षीय उसका बेटा शामिल है। वहीं एक 30 वर्षीय महिला और उसकी 05 साल की बेटी पॉजिटिव है। एक 55 साल का व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है । इन सभी के सैंपल संक्रमित मरीज की संपर्क सूची के चलते हुए थे।
वहीं ऊना शहर के वार्ड नम्बर 2 के 58 और 28 वर्षीय पिता पुत्र पॉजिटिव पाए गए है। यह दोनों दिल्ली अपने पारिवारिक सदस्य को लेने गए थे और घर पर ही है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की 29 और 38 वर्षीय दो स्टाफ नर्स भी पॉजिटिव पाई गई है उपमंडल हरोली के गांव भदौड़ी का 47 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हुआ है यह जम्मू से लौटा है और संस्थागत क्वारन्टीन है।
उपमंडल अम्ब के अप्पर अन्दौरा का 46 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव ओआय गया है। फ़्लू के लक्षणों के चलते इसका सैंपल लिया गया था गगरेट उपमंडल की 42 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है यह नासिक से लौटी थी और संस्थागत क्वारन्टीन है।
जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 370 हो गई है जिसमें से 281 रिकवर और 89 एक्टिव केस है।जिला में माइग्रेटेड इन के 18 मामले आये है जिसमें से 17 रिकवर और 01 केस एक्टिव है।