Site icon NewSuperBharat

जिला के 6 वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल जबकि एक वार्ड हुआ हॉटस्पॉट सूची से बाहर

ऊना / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते जिला के विभिन्न स्थानों में कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

यह जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत लोअर बढेड़ा के वार्ड नंबर 5 में मोहल्ला आम जामुन में सुंदर सिंह के घर से जगत राम के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 5 के शेष भाग को बफर जोन बनाया गया है। ग्राम पंचायत धुंधड़ी के वार्ड 6 में केवल कृष्ण और राजिन्द्र कुमार के घर के नजदीक शिव मंदिर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 6 के शेष हिस्से को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मोमनियार के वार्ड नंबर 1 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुरवाईं के पीछे पड़ते क्षेत्र से विपन कुमार के घर के आगे के एंट्री प्वाईंट तक पड़ते सभी घरों और दुकानों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है जबकि वार्ड नंबर 1 का शेष हिस्से को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताय कि अप्पर अरनियाला के वार्ड नंबर 1 में नीलम कुमारी के घर से संजीव कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि संजीव अग्निहोत्री के घर से दिनेश कुमार बनियाल के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि  रक्कड़ कॉलोनी में बसोली रोड़ पर डॉ नरेंद्र पाल के घर से यशपाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि सुभाष बाली के घर से विजय डोगरा के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है साथ ही नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 स्थित आर्य नगर में अमित कुमार लठ्ठ के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि उसी गली में राकेश सैणी और विपिन शर्मा के घर से मनोज कुमार के घर और शिव मंदिर तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

दो वार्ड हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर- ग्राम पंचायत नारी चिंतपूर्णी के वार्ड नंबर 4 और ग्राम पंचायत छपरोह के वार्ड नंबर 3 में पड़ते क्षेत्र जिसमें शिव मंदिर तालाब से माता चिंतपूर्णी मंदिर के निकास द्वार तक का क्षेत्र और गेट नंबर 2 के नजदीक बिल्लू दी हट्टी शामिल है, को जिला ऊना की कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला आने के उपरांत इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था लेकिन अब इसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इस क्षेत्र में अब 23 अगस्त से कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाईंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करने रहना होगा।

Exit mobile version