एक लाख परिवारों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्यः वीरेंद्र कंवर
ऊना / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर आज केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा कृषि सुधार पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्री शामिल हुए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज का लाभ हिमाचल प्रदेश को भी मिलने जा रहा है क्योंकि 1200 करोड़ रुपए राज्य के हिस्से आएंगे। उन्होंने उदारता के साथ हिमाचल प्रदेश को दी जा रही आर्थिक सहायता के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया तथा कहा कि हिमाचल प्रदेश में एफपीओ बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा 99 एफपीओ बना लिए गए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि देश में लाहौल स्पीति का आलू व मटर प्रसिद्ध है तथा 7 जिलों में सेब का उत्पादन होता है, लेकिन कृषि के लिए आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। एफपीओ के माध्यम से इस कार्य में आसानी होगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 1 लाख किसान परिवारों को प्राकृतिक खेती के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है तथा वर्ष 2022 तक पूरे हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक खेती के तहत लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2021 तक एक जिला-एक उत्पाद का चयन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी और जो लक्ष्य तय किए गए हैं हिमाचल प्रदेश सरकार उन्हें पूरा करेगी।