ऊना / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कृषि उपज मंडी समिति के कर्मचारियों ने सेवानिवृति के बाद पैंशन प्रदान करने तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ देने की मांग की है। इस संबंध में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर से आज कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ऊना सब्जी मंडी में मिला। कर्मचारियों ने कहा कि अन्य बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों को यह लाभ प्रदान किए जा रहे हैं तथा उनके मुकाबले हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की वित्तीय हालत काफी अच्छी है। ऐसे में एपीएमसी तथा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कर्मचारियों को भी यह लाभ मिलना चाहिए।
कृषि मंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी तथा उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।