ऊना / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना के सूचना शिक्षा एवं सम्प्रेषण प्रभाग द्वारा ऊना के वार्ड नंबर 4 स्थित आँगनवाड़ी केंद्र में अंतर राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा ने दी।
सीएमओ डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि जागरूता शिविर में जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने प्रतिभागी किशोरियों को इस दिवस के मनाये जाने बारे जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस वर्ष 2000 से मनाया जा रहा है। यह दिवस हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से मनाया जाता है।
शारदा सारस्वत ने बताया कि एच0आई0वी0/एड्स छूत का रोग नहीं है और यह मुख्यत: असुरक्षित यौन सम्बन्ध से, संक्रमित सिरिंज या सुइयों के इस्तेमाल से, दूषित रक्त चढ़ाने से तथा संक्रमित एच0आई0वी0 पोजिटिव माँ से होने वाले बच्चे को हो सकता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश कोई व्यक्ति एच0आई0वी0 पोजिटिव हो जाता है तो वह एंटी रेट्रो वायरल दवाइयां लेकर अपने जीवन को लंबे समय तक जी सकता है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण ने बताया कि किशोरावस्था के दौरान सही जानकारी के अभाव में, कई बार दोस्तों के दबाब में आकर किशोर जोखिम भरा व्यवहार कर बैठते हैं। आंकड़े बताते हैं कि इस वजह से 15-24 वर्ष की आयु में एच0आई0वी0/एड्स सबसे ज्यादा हो सकता है। युवा वर्ग समाज का चालक होता है, युवाओं में वह शक्ति होती है जो किसी भी समाज और नीतियों की दिशा बदल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर किशोरियों में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें वंशिका पहले, अंशुल दूसरे, विशाली तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को 300 रूपये, 250 रूपये, 200 रूपये की नकद राशी दी गई। नेहा तथा अंजली को 100-100 रूपये का नकद सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त नशे के दुष्प्रभाव व बचाब के बारे में तथा कोविड-19 की विस्तृत जानकारी भी दी गई और हैण्ड वाशिंग की सही तकनीक के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक कंचन देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वन्दना, अमिता, शैलजा, उर्मिला, सुनीता तथा आशा वर्कर दर्शना व मीना सहित अन्य उपस्थित थे।