जिला में सर्वाधिक 73 प्रतिशत अध्यापक कर रहे शिक्षक ऐप का प्रयोगः डीसी
*समग्र शिक्षा अभियान के तहत बैठक की डीसी ने की अध्यक्षता
ऊना / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज समग्र शिक्षा अभियान की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में डीसी ने कहा कि जिला के 73 प्रतिशत अध्यापक शिक्षक ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है। इस ऐप के माध्यम से शिक्षकों को अपनी अध्यापन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक सप्ताह में तीन वीडियो भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर ऐप प्रबंधन के परिणाम स्वरूप डाइट ऊना को राष्ट्रीय स्तर का प्रोजेक्ट मिला है, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के अध्यापकों से संपर्क कर शिक्षक ऐप को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
संदीप कुमार ने कहा कि डाइट ऊना ने सैप के तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए टीमों का गठन किया है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि कक्षा पहली से 5वीं तक के हर घर पाठशाला के लिए सामग्री को डाइट ऊना की एमआईएस द्वारा अपलोड किया जा रहा है और राज्य के माध्यम से परिचालित किया जा रहा है।डीसी ने कहा कि कक्षा एक से आठ के लिए आयोजित होने वाले ऑनलाइन क्विज में जिला की भागीदारी राज्य में सबसे अधिक है, जिसमें 13,351 छात्र शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ई-संवाद में ऊना में 99 प्रतिशत स्कूल पंजीकृत हैं जो राज्य में सबसे ज्यादा है। ई-पीटीएम का जिले में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया और 95 प्रतिशत माता-पिता ने ई-पीटीएम में भाग लिया, उन्हें यह बहुत उपयोगी लगा और 92 प्रतिशत माता-पिता भविष्य में ई-पीटीएम में भाग लेना चाहते हैं।
संदीप कुमार ने कहा कि प्री-प्राइमरी वर्ग में पंजीकरण और नामांकन हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक है। बैठक में डाइट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, उप निदेशक (निरीक्षण) कमलेश कुमारी, उप-निदेशक उच्च शिक्षा पीसी राणा, बीपीओ योगराज भारद्वाज तथा सोमलाल धीमान, बीईईओ शशि कांता, निर्मल देवी, ललित मोहन, नीना शर्मा, सुखबीर, राज कुमार, अतुल सूद, एडवोकेट सुरेश ऐरी, ओपी डांग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।