ऊना / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जल शक्ति विभाग, राजस्व, सैनिक कल्याण व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर आज प्रात: 10:30 बजे बचत भवन ऊना में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके जल जीवन मिशन सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्र सिंह ठाकुर इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे उपायुक्त सहित जिला के समस्त एसडीएम और तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग की बैठक करेंगे।