Site icon NewSuperBharat

असुरक्षित भवनों तथा पेड़ों के संबंध में डीसी ने की अधिकारियों के साथ चर्चा **डीसी ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ की बैठक

ऊना / 18 अगस्त / राजन चब्बा

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज नगर परिषद क्षेत्र ऊना में असुरक्षित भवनों तथा पेड़ों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें गिराने में आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में डीसी ने कहा कि नगर परिषद ऊना के क्षेत्र में 17 भवन असुरक्षित घोषित किए गए हैं, जिनमें से 1 को गिरा दिया गया है जबकि 4 को आंशिक रूप से गिराया जा चुका है तथा बाकी 12 को खाली करा लिया गया है।

संदीप कुमार ने कहा कि बरसात के दिनों में असुरक्षित भवनों तथा पेड़ों के गिरने का खतरा रहता है। इसलिए इनकी वजह से किसी प्रकार का जानी-माली नुकसान न हो, इसके लिए अधिकारी इन्हें जल्द से जल्द गिराने की व्यवस्था करें। बैठक में डीसी ने आवारा कुत्तों की समस्या पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने शहर के लोगों को सीवरेज के अधिक से अधिक कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि लोग इस सुविधा से लाभान्वित हो सकें। डीसी ने बरसाती पानी की निकासी के संबंध में ड्रेनेज व्यवस्था पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। 

बैठक में एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, तहसीलदार विजय राय, जेई एमसी राजेंद्र सैणी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version