Site icon NewSuperBharat

2016 बैच के आईएएस डॉ. अमित कुमार ने संभाला एडीसी ऊना का कार्यभार

ऊना / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

आईएएस अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त ऊना का कार्यभार आज संभाल लिया। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला निवासी डॉ. अमित 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तथा इससे पहले वह एसडीएम भोरंज के पद पर तैनात रहे। भोरंज से पहले वह एसडीएम सुंदरनगर तथा उससे पहले बीडीओ पच्छाद भी रहे हैं। 

वर्ष 1987 में जन्मे डॉ. अमित कुमार ने वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री में डिग्री हासिल की है तथा उन्होंने भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद वह एजी कार्यालय में डिप्टी एजी के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थान बनाया। 

Exit mobile version