Site icon NewSuperBharat

जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बने नए कंटेनमेंट जोन

ऊना / 17 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला के विभिन्न स्थानों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 2 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नजदीकी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विपरीत लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 4 में पड़ते घरों को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि बसदेहड़ा में पाल फलोर मिल इंडस्ट्री, डूहल भंगवालां के वार्ड नंबर 5 में पपलैहड़ बस्ती को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 5 के शेष हिस्से और वार्ड नंबर 4 को बफर जोन बनाया गया है, ग्राम पंचायत करमाली के वार्ड नंबर 1 स्थित गांव साई में जोगिन्द्रो देवी के घर से कर्म चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जबकि करमाली के वार्ड नंबर 1 में तरोई और पपरोली गांव को बफर जोन बनाया गया है, मुच्छाली के वार्ड नंबर 6 में शकुंतला देवी के निर्माणाधीन घर से बिशन दास के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जबकि मुच्छाली के वार्ड नंबर 1 स्थित गांव नायली उपरली और वार्ड नंबर 6 स्थित बंगाणा को बफर जोन बनाया गया है, कोटला कलां के वार्ड नंबर 3 में बंसी लाल के घर से जगदीश मैहतो के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि करतारी देवी के घर से सिमरो देवी के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

Exit mobile version