Site icon NewSuperBharat

डीसी ने डीसीसीसी पीर निगाह का निरीक्षण किया **डीसीसीसी पीर निगाह में सुविधाओं से संतुष्ट दिखे कोरोना संक्रमित

ऊना / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर (डीसीसीसी) पीर निगाह का निरीक्षण किया तथा वहां रह रहे कोरोना संक्रमितों से बातचीत की। डीसी ने मरीजों को डीसीसीसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की तथा उनसे फीडबैक ली। उपायुक्त ने बताया कि पीर निगाह में 21 महिलाओं को रखा गया है। 

कोरोना संक्रमितों ने डीसी को बताया कि डीसीसीसी में उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं तथा उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी पेश नहीं आ रही है। डॉक्टर नियमित रूप से चैकअप करने के लिए आते हैं तथा उन्हें दवाएं प्रदान की जाती है। इसी प्रकार से खाने-पीने तथा चाय आदि की भी अच्छी व्यवस्था है। केंद्र में तैनात स्टाफ भी पूर्ण सहयोग कर रहा है।

केंद्र में रह रहे व्यक्तियों ने डीसी को बताया कि यहां आने के उपरांत आवश्यकता अनुसार टूथ ब्रश, पेस्ट, साबुन, बाल्टी तथा अन्य सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल तथा तहसीलदार विजय राय भी उनके साथ उपस्थित रहे। 

Exit mobile version