Site icon NewSuperBharat

जिला के चार वार्ड हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर

ऊना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत चमियारी (बडसर से पीपलू मार्ग को छोडक़र) के वार्ड नंबर 5 गांव खैरी, ग्राम पंचायत सैंसोवाल के वार्ड नंबर 5 के पक्का मोहल्ला के गांव समनाल और गांव पंचायत हरोली के वार्ड नंबर 1 का पक्का मोहल्ला, ग्राम पंचायत कांगड़ के वार्ड नंबर 4 में संता दा डेरा मोहल्ला व ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर 7 जोकि चूहरे वाले मोहल्ला से लेकर सुनीता देवी के घर के मेन गेट से होकर फकीर चंद के मेन गेट तक के क्षेत्र को जिला की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची के बाहर करने के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला के बाद इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था लेकिन अब इन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। 

डीसी ने बताया कि इन क्षेत्रों में अब 14 अगस्त से कफ्र्यू में ढील दी जाएगी साथ ही एक्टिव केस फाईंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि पूर्ण होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों की पूर्व की भांति अनुपालना करते रहना होगा। 

Exit mobile version