जिला के पांच वार्ड हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर
ऊना / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायतों गगरेट के वार्ड नंबर 5 में रमा देवी के घर से गिरधारी लाल के घर तक का क्षेत्र जो आगे दर्जी की दुकान पर बंद होता है, नंगल जरियालां के वार्ड नंबर 7 में निर्मला देवी के घर से अशोक कुमार के घर तक का क्षेत्र जो आगे वीरेन्द्र सिंह के घर के पास बंद होता है, चलेट के वार्ड नंबर 4 में दौलतपुर चौक पुल से बिट्टू सब्जी वाले के दुकान तक का क्षेत्र, भद्रकाली के वार्ड नंबर 8 में कमलेश देवी की दुकान से केसर सिंह के घर तक का क्षेत्र जोे आगे फतह सिंह के घर तक जाकर बंद होता है, अप्पर भंजाल के वार्ड नंबर 7 में भंजाल तालाब से सुकाली संपर्क सड़क पर मोेहल्ला जामनी वाला में रमेश के घर से दिलबाग के घर तक के क्षेत्र को जिला की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची के बाहर करने के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला के बाद इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था लेकिन अब इन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है।
डीसी ने बताया कि इन क्षेत्रों में अब 13 अगस्त से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी साथ ही एक्टिव केस फाईंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनांे की अवधि पूर्ण होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों की पूर्व की भांति अनुपालना करते रहना होगा।