सीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन **डीसी ने थाना खास में किया इंतजामों का निरीक्षण
ऊना / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के ऊना प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने थाना खास में इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा तैयारियों, शिलान्यास तथा उद्घाटन पट्टिकाओं को लगाने के स्थान तथा स्टेज पर व्यवस्थाओं की जांच की तथा उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, एसडीएम विशाल शर्मा, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी संजीव कुमार अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।