Site icon NewSuperBharat

नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 1 में बना कंटेनमेंट जोन

ऊना / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला की नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 1 में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्र में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। 

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 1 में दौलतपुर-पीरथीपुर सडक़ पर बाईं ओर किंग्स पावर टूल शॉप से ठाकुर अनब्रेकेबल प्लास्टिक्स और दाईं ओर डोगरा स्वीट शॉप से पाल क्लॉथ हाउस (हिप्र राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड कार्यालय को छोडक़र) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जबकि वार्ड नंबर 1 के शेष भाग में दौलतपुर-तलवाड़ा सडक़ के दाईं ओर और दौलतपुर-भद्रकाली सडक़ के मध्य पड़ते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।

Exit mobile version