Site icon NewSuperBharat

खण्ड अम्ब ब्लॉक के जस्सल युवा क्लब धुसाडा ने नेहरू युवा मंडल बहेड़ी और नेहरू युवा मंडल चूरूडू युवाओं के साथ मिलकर गांव में कियापौधरोपण

ऊना / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खण्ड अम्ब ब्लॉक के जस्सल युवा क्लब धुसाडा ने नेहरू युवा मंडल बहेड़ी और नेहरू युवा मंडल चूरूडू युवाओं के साथ मिलकर आज उनके गांव में पौधरोपण किया गया। युवा स्वयंसेवक शुभम जस्सल ने बताया कि सबसे पहले युवा सदस्यों को जस्सल युवा क्लब धुसाडा की ओर से मास्क दिए गए। उसके उपरान्त युवा नशे से दूर रहे उनको व्यस्थ रखने के लिए जस्सल युवा क्लब धुसाडा की ओर से खेलने के लिए वॉलीबाल दिया गया। उसके बाद युवाओं से उनके खेलने के मैदान के किनारे – किनारे 30 फलदार और जंगली पौधे रोपे गए और प्रण लिया कि जो पौधे हमने लगाए  है उसकी देखभाल भी हम क्लब के सदस्य ही करेंगे। जिसमें युवाओं ने बड़-चड़कर भाग लिया।

इस  मौके पर क्लब के सदस्य निशांत कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार,  रॉबिन कुमार, साहिल कुमार,  अभिनाश कुमार, सुमित कुमार, हर्ष कुमार, पंकज कुमार, मुनीश, रोहित और राहुल कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version