मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विकास खंड ऊना में रोपित किए पांच हजार पौघे
ऊना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत
विकास खंड ऊना की 63 पंचायतों में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किया गया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम सभी पंचायतों में देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों की याद में शिलाफल्कम को स्थापित किया गया तथा इसके पश्चात 9 से 13 अगस्त तक अमृत वाटिका कार्यक्रम के अंतर्गत हर पंचायत द्वारा 75-75 फलदार पौधों को रोपित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत बीडीओ केएल वर्मा ने रविवार 13 अगस्त को ग्राम पंचायत मदनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और जानकारी देते हुए बताया कि इन पौधों को संबंधित पंचायत के शहीदों के परिवारजनों, सेवानिवृत्त सैनिकों, पुलिस बलों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रोपित किया गया।
बीडीओ ऊना ने बताया कि विकास खंड ऊना की 63 पंचायतों में लगभग 5000 पौधे रोपित किए गए तथा 11 ग्राम पंचायतों मदनपुर, टब्बा, चताड़ा, जनकौर, बड़साला, नंगल सलांगड़ी, नारी, डंगोली, अरनियाला लोअर, बरनोह, मैहतपुर तथा खानपुर में शहीद वीरों के नाम शीलाफल्कम पर अंकित किए गए हैं। सभी पंचायतों द्वारा शीलाफलकम स्थातिप कर उसके सामने शहीद वीरों के चित्र रखकर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित लोगों के द्वारा हाथ में मिट्टी एवं मिट्टी के दिए लेकर देश के प्रति सच्ची निष्ठा एवं श्रद्धा से कार्य करने हेतु पांच प्रण लिए गए। इसके अलावा ग्राम वासियों को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा झंडा का वितरण किया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
बीडीओ ने बताया कि अभियान के तहत आज सभी पंचायतों द्वारा विकास खंड के समस्त गाँव की मिट्टी के कलश भी तैयार किए गए। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों से एकत्रित की गई मिट्टीं नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से दिल्ली भेजी जाएगी।इस अवसर पर निशा कुमारी, समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी तथा दीपक जोशी, पंचायत निरीक्षक, ग्राम पंचायत के प्रधान गुरचरण सिंह सहित उप-प्रधान तथा सभी वार्ड सदस्यों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।