आबकारी विभाग के रक्कड़ कॉलोनी परिसर में किया गया पौधा रोपण
ऊना / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना द्वारा विभाग के आवासीय परिसर रक्कड़ कॉलोनी में हर्बल सहित अन्य किस्मों के पौधे रोपित किए। इस बारे जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि आवासीय परिसर में 60 पौधे रोपित किए ताकि आस-पास के पर्यावरण को हरा-भरा रखा जा सके। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस मौके पर सहायक आयुक्त जोध सिंह ठाकुर, राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी दीपक डोगरा, मनोज सहगल, देसराज, दलबीर राणा, विनोद, दिनेश, नीरज़, वेद प्रकाश, भाग सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।