ऊना / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ऊना के खेल मैदान में हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह मे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बत्तौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि शिक्षा मंत्री प्रातः 10.45 पर शहीद स्मारक ऊना में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। प्रातः 11.02 बजे ध्वज़ारोहण के उपरांत परेड का निरीक्षण करेंगें तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत शिक्षा मंत्री जिलावासियों को अपना संदेश देंगे।
उपायुक्त ने बताया कि समारोह में जिला के विकास को प्रदर्शित करने वाली कृषि, बागवानी, डीआरडीए, जल शक्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा भाषा एवं संस्कृति विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति, नशे पर अधारित स्किट, लोक कला एवं संस्कृति से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगें।
उन्हांेने जिलावासियों से आग्रह किया है कि स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी कार्यक्रम में शामिल होने का आहवान किया।