मतदान केंद्रों के सत्यापन हेतू नोडल अधिकारी नियुक्त
ऊना / 9 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना में मतदान केन्द्रों की सूचियों के युक्तिकरण का कार्य आरम्भ हो गया है। इस संदर्भ में वर्तमान मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने हेतु नोडल ऑफिसरों की नियुक्ति कर दी गयी है। सभी नोडल ऑफिसरों को अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुजर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। नोडल ऑफिसर 22 अगस्त से 31 अगस्त तक वर्तमान मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। एडीसी ने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 2 सितम्बर निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दिनांक 8 सितम्बर तक आम जनता द्वारा प्रारूप में प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूचियों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किये जा सकते हैं तथा 13 सितम्बर तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव पर विचार विमर्श करने के उपरांत अंतिम प्रस्तावनाएं तैयार की जायेगी।
उन्होंने जिला ऊना के समस्त जागरूक नागरिकों व राजनैतिक दलों से यह अपील की कि यदि वे मतदान केन्द्रों के संशोधन या युक्तिकरण के संबंध में अपने सुझाव जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) ऊना व संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के समक्ष 8 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।