Site icon NewSuperBharat

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घालुवाल और बडसाला पुल का किया निरीक्षण

ऊना / 3 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला मुख्यालय ऊना में आपदा राहत व पुनर्वास समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत गत दिनों भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घालुवाल पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि घालूवाल पुल को न्यूनतम समयावधि में तैयार करके पुनः यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। इसके उपरांत उन्होंने बडसाला पुल का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी एस राणा सहित सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version