Site icon NewSuperBharat

वायु सैनिक सेवा समिति ने सीएम राहत कोष में प्रदान किए 21 हज़ार रूपये

ऊना / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत

वायु सैनिक सेवा समिति ऊना के पदाधिकारियांे ने सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर के माध्यम से 21 हज़ार रूपये की राशि सीएम राहत कोष में भेंट की। एडीसी ने बताया कि यह फंड वायु सेना के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा से राहत दिलाने के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वायु सैनिक  सेवा समिति ऐसे राज्यहित, जनहित, समाजहित व धर्महित के कार्यों के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना योगदान देती है।

एडीसी ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताते हुए कहा कि भेंट की गई राहत राशि आपदा से प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए मददगार साबित होगी।इस दौरान चमन सिंह धीमान, एडवोकेट बलजीत सिंह जसवाल, पूर्ण देव चौधरी व तिलक राज अत्री उपस्थित रहे।

Exit mobile version