February 23, 2025

शहीद स्मारक ऊना में दी गई कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि

0

ऊना / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत

नगर परिषद पार्क ऊना में स्थापित शहीद स्मारक में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सैनिक कल्याण केंद्र ऊना तथा जिला प्रशासन ऊना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीदों को सैनिक सलामी दी गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण केंद्र द्वारा जारी की गई शपथ ली। इसके उपरांत उपस्थित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा पूर्व सैनिक अधिकारियों सहित उपस्थित लोगों द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

आयोजन के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण केंद्र ऊना के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने बताया कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की स्मृति व सम्मान में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में देश के 527 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए जिनमें हिमाचल प्रदेश के 52 सैनिक शामिल थे तथा इनमें 2 सैनिक ऊना जिला से संबंधित थे।

इस अलावा कारगिल विजय दिवस पर जिला ऊना के विभिन्न कार्यालयों में भी शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, अतिरिक्त उपायुक्त उना महेंद्र पाल गुर्जर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया, एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, एसी टू डीसी ऊना वरिंदर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया, कर्नल दर्शन सिंह, कर्नल कुलभूषण शर्मा, हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी के पैटर्न सुरेंद्र ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस मौके पर उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *