April 27, 2025

मनोनीत पार्षदों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

0

ऊना / 20 जून / न्यू सुपर भारत

नगर परिषद ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा व संतोषगढ़ के मनोनीत पार्षदों को आज एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चैहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर एमसी ऊना से सलिन्द्र पाल, दमनबीत सिंह मक्कड़, सोनिया, करनैल सिंह, एमसी मैहतपुर-बसदेहड़ा से राहुल ऐरी, हरदीप सिंह, विजय कुमार व अनीता शर्मा, संतोषगढ़ से प्रेम चंद चैधरी, मुकेश कुमार सैणी, विवेक कुमार कौशल व सत्या प्रसाद ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

इस मौके पर पूर्व विधायक ऊना सतपाल सिंह रायजादा व बाबा अमरजोत सिंह बेद्दी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एसडीएम ने मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद को उनके अनुभव का काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने मनोनीत पार्षदों से पूरी लगन, जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आहवान किया ताकि इन शहरी निकायों के विकास को गति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *