उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का प्रवास पर

ऊना / 12 जून / न्यू सुपर भारत
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिला ऊना के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 13 जून को घालूवाल स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में जल शक्ति विभाग, सहकारिता विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, एचआरटीसी और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री 14 जून को प्रातः 10 बजे पंजावर में सीर नाला के तटीयकरण कार्य की आधारशिला रखने के उपरांत बाद दोपहर 2 बजे मंडी के लिए प्रस्थान करेंगे।