February 23, 2025

टाहलीवाल में स्थित नेस्ले उद्योग ने रोजगार के नाम पर प्रदेश के युवाओं को दिया झांसा : राजीव भनोट , अध्यक्ष जनहित मोर्चा ऊना **** एक प्रस्तावित प्रोजेक्ट के आने में कोविड के चलते हुई देरी , प्रस्तावित प्रोजेक्ट के आने पर भर्ती प्रक्रिया कर ली जाएगी पूरी : नेस्ले एच आर हेड हरप्रताप सिद्धू

0


ऊना, 07 सितंबर (राजन चब्बा )


ऊना जिला के ओद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित नेस्ले उद्योग ने रोजगार के नाम पर प्रदेश के युवाओं  को झांसा दिया है। उद्योग प्रबंधन ने छह माह बाद भी  नॉन-टेक्निकल पदों के लिए गए टेस्ट का परिणाम नही निकाला है। जिससे टेस्ट देने वाले सैंकड़ो युवा अधर में फंस गए हैं। जबकि टेक्निकल पोस्ट के लिए 85 नये कामगारों की भर्ती भी कर लिया गया है।

जनहित मोर्चा ऊना के अध्यक्ष राजीव भनोट ने इस मामले को लेकर उद्योग प्रबंधन पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में जीएम इंडस्ट्री को पत्र भी लिखा जाएगा। राजीव भनोट ने कहा कि नेस्ले का पेपर देने वाले बेरोजगार युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे इस मामले को लेकर मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि अगर उद्योग प्रबंधन ने भर्ती करनी ही नही थी तो परीक्षा आयोजन करने की ड्रामेबाजी क्यों की गई। अगर सिर्फ टेक्निकल पदों पर ही भर्ती करनी थी तो नॉन-टेक्निकल पोस्टें क्यों निकाली गई। उन्होंने कहा कि रोजगार देना या ना देना ये कंपनी का अपना मामला है। लेकिन रोजगार के नाम पर युवाओं का शोषण ना हो। राजीव भनोट ने कहा कि उद्योग परिणाम घोषित करने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे कि ली गई परीक्षा का परिणाम निकालना भी है या नही।  अगर नही निकालना है तो उद्योग इसका कारण युवाओं को बताए। 

उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि टेस्ट देने वाले युवाओं ने बताया कि टेक्निकल ट्रेड में 80 पदों पर भर्ती भी कर ली गई है, जबकि नॉन टेक्निकल का कोई भी पद नही भरा गया है।

क्या कहते हैं नेस्ले के एच आर हेड हरप्रताप सिद्धू

इस बारे में जब नेस्ले उद्योग के एच आर हेड हरप्रताप सिद्धू से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एक  प्रस्तावित  प्रोजेक्ट के आने में कोविड के कारण देरी हुई है इसलिए कुछ पदों को भरने में देरी हो गई है लेकिन जैसे ही प्रस्तावित प्रोजेक्ट आता है तो बाकि पदों को भी भर लिया जायेगा  ।


समाचार से संबंधित फोटो : राजीव भनोट , अध्यक्ष जनहित मोर्चा ऊना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *