ऊना / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश बेरोजगार वेटरनरी फार्मासिस्ट संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से थानाकलां( उन्ना) में मिला तथा उन्हें मांगो बारे एक ज्ञापन सौंपा। बेरोजगार वेटरनरी फार्मासिस्ट निखिल, विशाल कुमार ने कहा कि वे काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं की प्रदेश की 349 नई पंचायतों में ” मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना ” के अंतर्गत उनकी नियुक्ति की जाए उन्होंने कहा कि इस विषय पर विभाग द्वारा सिंद्धातिक स्वीकृति दी जा चुकी है ।
उन्होंने पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से निवेदन किया है कि बेरोजगार वेटरनरी फार्मासिस्ट संघ की मांगों को कैबिनेट में लाकर जल्द से जल्द पूरा किया जाए । इस मौके पर पर पशुपालन मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी नियुक्तियों की फ़ाइल जल्द स्वीकृति के लिए कैबिनेट में लाई जाएगी इसको लेकर उन्होंने निदेशक पशुपालन विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं । इस अवसर पर संघ के सचिव निखिल चौहान , सदस्य शुभम ठाकुर , अजय ठाकुर , सवू गुलेरिया , विशाल , सनी ठाकुर , विशाल कुमार , मोहित धीमान , आदर्श शर्मा , कुनाल गर्ग , आदित्य , अभिनंदन सहित अन्य मौजूद रहे ।