Site icon NewSuperBharat

अब तक 320144 को मिला कोविड वैक्सीनेशन का लाभः सीएमओ

ऊना / 02 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना में शुक्रवार को 1985 लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक 320144 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का लाभ मिल चुुका है जिनमें 269898 लोगों को वैक्सीन की पहली तथा 50276 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। शनिवार को 23 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण सीएमओ डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने शनिवार को 23 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत एचएससी रामपुर, एचएससी त्यूड़ी, एचएससी पनोह, सीएचसी बसदेहड़ा, एचएससी समूरकलां, एचएससी बसोली, एचएससी जनकौर, आरएच ऊना, व सीएचसी संतोषगढ़, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत सीएचसी थानाकला, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत सीएच हरोली, पीएचसी पंजावर, जीपीएस ईसपुर व सीएचसी कुगड़त, स्वास्थ्य खंड अंब के तहत राधा स्वामी सत्संग घर अंब, एचएससी सलोई, एचएससी डलोह, एचएससी ठठल, पीएचसी चुरूडू, पीएचसी शिवपुर, व सीएचसी धुसाड़ा और स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत सीएच गगरेट व डिग्री काॅलेज दौलतपुर चैक में कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा।

Exit mobile version