ऊना व हरोली में बने नये कंटेनमेंट जोन
ऊना / 10 जून / न्यू सुपर भारत
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत भदसाली के वार्ड 2 में गीता देवी के घर से सीता देवी, पालकवाह के वार्ड 1 में अवतार कौर व पंजावर के वार्ड 9 में दर्शना के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने बताया कि उपमंडल के तहत एमसी ऊना के वार्ड 3 में मोनिका राणी, टक्का के वार्ड 1 में मनजीत कौर, एमसी ऊना में रिहीआना, त्यूड़ी के वार्ड 5 में शिवानी, रक्कड़ के वार्ड 5 में अजय कुमार,
भडोलियां खुर्द के वार्ड 5 में आशा देवी, जलग्रां टब्बा के वार्ड 8 में दविंद्र सिंह, कोटला खुर्द के वार्ड 5 में करूणा प्रधान और लता देवी व जलग्रां के वार्ड 8 में गुरूप्रीत सिंह के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहरएसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भदसाली के वार्ड 3 में रोहित के घर से नरेश कुमार, बाथू के वार्ड 1 में रिंकू, कुठारबीत के वार्ड 6 में रामकुमार, नगर परिषद टाहलीवाल के वार्ड 5 में सोमनाथ, हरोली के वार्ड 6 में ज्योति ठाकुर, भदसाली लोअर के वार्ड 7 में सुशील कुमार, कर्मपुर के वार्ड 2 में लक्की,
पंजावर लोअर के वार्ड 4 में सुदेश, बीटन के वार्ड 3 में राम कुमार, बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में अंकित व जसवीर के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।