Site icon NewSuperBharat

ऊना के 18 और हरोली के 10 नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन हरोली के 9 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट सूची से बाहर

ऊना / 19 मई / न्यू सुपर भारत

एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना के वार्ड 2 में प्रभजोत ङ्क्षसह, वार्ड 8 पुल वाला बाजार में पे्रम चंद, वार्ड 9 में किशोर कुमार, वार्ड 4 में प्रियंका और वार्ड 1 में नितिन, गुरूसर मोहल्ला के वार्ड 2 में विजय राजपूत, लोअर अरनियाला के वार्ड 1 में सीमा सैणी, चताड़ा के वार्ड 4 में कुशल शारदा, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 10 में वंदना जसवाल, नंगड़ा के वार्ड 1 में कर्म चंद, खानपुर के वार्ड 3 में हंसराज, संतोषगढ़ के वार्ड 1 में बलबीर सिंह, खानपुर में विवेक शर्मा, लोअर अरनियाला के वार्ड 1 में सोहन लाल, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 10 में जोगिंद्र जसवाल, संतोषगढ़ के वार्ड 9 में मंजीत, झूडोवाल में पूजा रानी  व संझोट में रीता देवी के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

 एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि लोअर पंजावर के वार्ड 5 में अमित कुमार और वार्ड 7 में ओंकार चंद, भदसाली के वार्ड 5 में कुशल सिंह के घर से सिकंदर सिंह, चंदपुर के वार्ड 2 में विक्रम सिंह के घर से लेखराज और बबली, पालकवाह के वार्ड 4 में रजनी के घर से अंजू, बाथू के वार्ड 5 में कंवर कृष्ण, बढ़ेड़ा के वार्ड 9 में हंसराज और जगतार ङ्क्षसह, लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड 1 में रामलाल के घर से संजीव कुमार व हिलेड़ा बिलना के वार्ड 4 में विक्रमजीत सिंह के घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।

ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहरएसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देेते हुए बताया कि पालकवाह-2 के वार्ड 9 में सुरजीत सिंह, नंगल खुर्द के वार्ड 9 में अमित राणा और वार्ड 3 में गुरूदीप सिंह, पालकवाह के वार्ड 5 में राधू देवी, घालूवाल के वार्ड 6 में कुलबंत राय, भदसाली के वार्ड 11 में वरूण जसवाल, पंडोगा के वार्ड 11 में चिरंजी लाल, लोअर पंजावर के वार्ड 3 में बवली देवी, ईसपुर के वार्ड 4 में सुमन के घरों को जिला की हॉटस्पॉट सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।

Exit mobile version