Site icon NewSuperBharat

भारत ने चीन को बुध दिया था और चीन ने हमें युद्ध दिया है: मनकोटिया

ऊना / 20 जून / राजन चब्बा

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/06/received_268866771195271.mp4

आज करणी सेना जिला ऊना ने शहीद स्मारक mc park ऊना में गत दिनो चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया। इसमें दो मिनट का मौन रखा गया और शहीदों की याद में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गये। शोक सभा में जिला ऊना कार्यकारिणी के सदस्य व करणी सेना युवा शक्ति के प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया मौजूद थे।
इस दौरान चीन के ख़िलाफ़ आक्रोश ज़ाहिर किया गया। करणी सेना प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया ने कहा की भारत सरकार को चीन के साथ अपने व्यापारिक समबंधो को दोबारा देखना होगा आज चीन से भारत 68 billion का आयात कर रहा है अगर आज भारत अपना आयात चीन से ना करते हुए किसी और देश से करता है तो निश्चित तौर पर भारत चीन को आर्थिक मोर्चे पर हराएगा और उन्होंने कहा की हमें प्रधानमंत्री जी पर पूर्ण विश्वास है की प्रधानमंत्री जी चीन को कूटनीति के मोर्चे पर भी विफल करेंगे।
चीन भारत को 1962 वाला भारत ना समझे ये नया भारत है इसे दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देना आता है। भारत ने तो चीन को बुध दिया था पर चीन ने भारत को युध दिया है और आज अगर चीन युद्ध चाहता है तो भी हमारी सेना पूरी तरह से सक्षम है की दुश्मन के दाँत खट्टे कर सके ।

Exit mobile version