इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग कॉरपोरेश्र के 2 पद अधिसूचित किए
*जिला रोज़गार कार्यालय ऊना में 5मार्च को 10:30 बजे होगा साक्षात्कार
ऊना / 3 मार्च / एन एस बी न्यूज़
ईनडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग कॉरपोरेश, ऊना, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) द्वारा विलिंग ऐग्जीक्यूटिव और स्टोर सहायक का एक-एक पद अधिसूचित किया गया है। जिनके लिए साक्षात्कार 5 मार्च को जिला रोज़गार कार्यालय जिला ऊना में 10:30 से 1.30 बजे तक लिए जाएगे।
इस बारे जानकारी देते हुए जि़ला रोजग़ार अधिकारी ऊना अनिता गौतम ने बताया कि दोनो पदों के लिये उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता विलिंग ऐग्जीक्यूटिव केलिये बी-कॉम और स्टोर सहायक के लिये दसवीं पास होना अनिवार्य है। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को विलिंग ऐग्जीक्यूटिव के लिये 8 हजार 825 और स्टोर सहायक के लिये 7 हजार 500 रूपये मासिक वेतन देय होगा ।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए योग्य तथा इच्छुक आवेदक अपना रोजग़ार कार्यालय पंजीकरण व जन्म का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण-पत्र एवं उनकी छाया प्रतियों के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि व स्थान में पहुंच कर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं. 93186-09979 पर संपर्क किया जा सकता है।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा।