फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के भरें जाएंगे 18 पद ***हीरो ईको टैक लिमिटेड में प्रशिक्षुओं के लिए साक्षात्कार 23 जुलाई को
फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के भरें जाएंगे 18 पद
ऊना / 19 जुलाई / राजन चब्बा
निदेशक चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के 18 पद बैच बाईस भरे जायेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि फार्मासिस्ट पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता साईंस में 12वीं पास के साथ फार्मासिस्ट (एलोपैथी) में डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अनारक्षित श्रेणी में 6 पद फरवरी 1999 बैच, अनारक्षित वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में 2 पद अक्तूबर 2000 बैच, अनारक्षित वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में 1 पद दिसंबर 2003 बैच, ओबीसी श्रेणी में 3 पद दिसंबर 2002 बैच, ओबीसी वर्ग की अंतोदया/बीपीएल श्रेणी में 1 पद दिसंबर 2018 बैच, एससी श्रेणी में 4 पद कई 2004 बैच तथा एसटी श्रेणी में 1 पद दिसंबर 2007 बैच के आधार पर भरे जायेंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थियों अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में प्रमाण पत्र सहित 23 जुलाई से पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि अभ्यार्थी का नाम विभाग को भेजा जा सकें। अधिक जानकारी के लिए 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।-0-
हीरो ईको टैक लिमिटेड में प्रशिक्षुओं के लिए साक्षात्कार 23 जुलाई को
हीरो ईको टैक लिमिटेड लुधियाना पंजाब द्वारा 100 पद प्रशिक्षुओं के अधिसूचित किये गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों हेतू साक्षात्कार 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा शैक्षणिक योग्यता फिटर, इलैक्ट्रिशन, पेंटर व मशीनिस्ट ट्रेड मंे आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को 9556 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड व बायोडाटा की मूलप्रतियों सहित 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं।