Site icon NewSuperBharat

ऊना जिला में सोमवार को 13597 का हुआ कोविड 19 टीकाकरण

ऊना / 28 जून / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना में सोमवार को 13597 लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन दी गई। जिससे अब तक जिला में 297553 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण हो चुका है, जिनमें 254286 लोगों को प्रथम तथा 43267 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने दी। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 18 प्लस व 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए आज 68 केंद्रो पर कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य खंड अंब में 11 केन्द्रों, हरोली ब्लाॅक में 14, बसदेहड़ा ब्लाॅक में 16, गगरेट ब्लाॅक में 12 और थानाकलां ब्लंाॅक में 13 व ऊना में 2 कोविड टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि सोमवार 29 जून को हरोली स्वास्थ्य खंड के अन्तर्गत सीएचसी बीटन,

सीएचसी कुगड़त, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, जीपीएस खड्ड, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा, पीएचसी कुठारबीत, जीपीएस पालकवाह, सीएच हरोली, हिमकैप्स और जीएसएस टाहलीवाल सेंटरों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।बंगाणा हैल्थ ब्लाॅक में एचएससी जोल, एचएससी बडूही, एचएससी अंबेहड़ा, एचएससी चुगाठ, एचएससी चरोली, एचएससी जरोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर मैदान,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, एचएससी तलाई, एचएससी पिपलू, एचएससी कोडरा व एचएससी तनोह में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।  गगरेट स्वास्थ्य खंड रावमापा भंजाल, रावमापा बढेड़ा राजपूतां, पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा अंबोटा, रावमापा कलोह, जीडीसी दौलतपुर चैक, रावमापा कलोह, रावमापा डंगोह, रावमापा दियोली, रावमापा कुठेड़ा जसवालां, रावमापा सलोह वैरी व रावमापा कुनेरन में 18 प्लस तथा सीएच गगरेट (45 प्लस) लोगों का कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। 

इसके अलावा स्वास्थ्य ख्ंाड बसदेहड़ा के अन्तर्गत जीपीएस झलेड़ा, खानपुर, लालसिंगी, एचएससी छतरपुर, एचएससी बहडाला, कोटला कलां, एचएससी समूरकलां, एचएससी नंगल सलांगड़ी, एचएससी बदोली, जीपीएस बनगढ़, जीपीएस बसदेहड़ा, रावमापा बाल संतोषगढ़, पीएचसी देहलां, पंचायत घर बसोली तथा पंचायत घर जनकौर में 29 जून को कोविड वैक्सीन दी जाएगी। 

अंब स्वास्थ्य खंड के तहत राधास्वामी सत्संग भवन अम्ब, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी चिंतपुर्णी, पीएचसी चक्कसराय, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी धर्मशाला महंतां, रावामापा बेहड़ जसवां, रावामापा नैहरी, एचएससी अन्दौरा, एचएससी छाबाग, एचएससी कटोहड़ कलां जबकि ऊना शहर मंे टाउन हाल तथा डिग्री कालेज ऊना में वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। 

Exit mobile version