जिला में अब तक 272462 को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ और 67094 को लग चुकी है दोनों डोज़
ऊना / 06 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला में मंगलवार को 8439 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक 339556 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का लाभ मिल चुका है जिनमें से 272462 को पहली डोज़ जबकि 67094 को दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है।
सीएमओ डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार 7 जुलाई को जिला के 35 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 प्लस वर्ग को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड अंब के तहत 9 केन्द्रांे राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी धर्मसाल महंतां, पीएचसी चक्क सराय, पीएचसी चुरूडू, पीएचसी शिवपुर, एचएससी कुठियाड़ी, पंचायत घर नंदपुर व एचएससी पंजोआ, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत 7 केन्द्रों जीपीएस खड्ड,
सीएच हरोली, पीएचसी पंजावर, जीपीएस बढेड़ा, एचएससी सिंगां व सीएचसी दुलैहड़, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत 9 केन्द्रो एचएससी रैन्सरी, रावमापा धमांदरी, एचएसी रक्कड़ (शिव मंदिर भड़ोलियां खुर्द), एचएससी कुरियाला, एचएससी सासन, एचएससी रामपुर, एचएससी नंगड़ां, एचएससी जनकौर व सीएचसी बसदेहड़ा, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत 3 केन्द्रांे राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, रावमापा घनारी व रावमापा भंजाल, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत 6 केन्द्रों सीएच बंगाणा, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी तनोह, पीएचसी रायपुर मैदान, एचएससी चरारा व एचएससी सैली के अलावा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 45 प्लस नागरिकों को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।