जनमंच में 11 बेटियों को मिली एफडी, 6 परिवारों को गैस कनेक्शन
ऊना / 08 नवम्बर / राजन चब्बा–
हरोली जनमंच में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने 11 नवजात बच्चियों के परिवारों को बेटी है अनमोल योजना के तहत 12-12 हजार रुपए की एफडी प्रदान की। लाभार्थियों में संतोषगढ़ निवासी प्रीशा सोनी, शैलजा शर्मा, नैना, सुखप्रीत कौर, वेदांशी वर्मा, सलोह निवासी पलक, नंगल खुर्द निवासी भावना, गोंदपुर बुल्ला निवासी शिवानी शुक्ला, बाथू निवासी शिवांगी, लोअर पंजावर निवासी रिद्धिमा भारद्वाज तथा दुलैहड़ निवासी जैस्मीन शामिल हैं। बिक्रम सिंह ठाकुर ने 6 परिवारों को प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन भी प्रदान किए।
लाभार्थियों में कांगड़ निवासी आरती देवी, तीर्थो देवी, सीमा रानी, सरला देवी, भोली देवी तथा रानी देवी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त उद्योग मंत्री ने आयुष्मान भारत के 7 कार्ड भी लाभार्थियों को प्रदान किए। साथ ही एचआरटीसी ने 29 ग्रीन कार्ड तथा 4 वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्ड भी बनाए।जनमंच के दौरान 31 व्यक्तियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच भी कराई तथा 8 व्यक्तियों के रैपिड कोविड टेस्ट भी किए गए। इसके अतिरिक्त 26 व्यक्तियों के ब्लड शुगर टेस्ट भी किए गए। साथ ही आयुर्वेद विभाग ने 100 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांचा तथा उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गई। इससे पहले उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधारोपण किया और विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।