November 22, 2024

जनमंच में रखी समस्या, तो सालों पुरानी समस्या दो दिन में हुई हल

0

????????????????????????????????????

ऊना / 08 नवम्बर / राजन चब्बा

जनमंच के दौरान स्थानीय व्यापारी अनिल जोशी ने सरकार का इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में पालकवाह में हुए जनमंच के दौरान उन्होंने अपने गांव की एक समस्या मुख्यतिथि के सामने रखी थी और वर्षों पुरानी समस्या दो दिन में दूर हुई। उन्होंने तुरंत कार्रवाई के लिए सरकार का धन्यवाद किया। इसके बाद उन्होंने प्रवासियों द्वारा दो पहिया वाहनों पर सामान की बिक्री का मसला उठाया। अनिल जोशी ने कहा कि इससे सरकार को राजस्व हानि हो रही है तथा विभागों को इस समस्या का हल निकालना चाहिए। इस पर उद्योग मंत्री ने आबकारी तथा कराधान विभाग के साथ-साथ पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।

????????????????????????????????????

जनमंच के दौरान जिला ऊना भट्टा उद्योग मालिक संघ ने पंजाब से आने वाली ईंटों की समस्या उठाई। संघ के अध्यक्ष पोहू लाल भारद्वाज ने कहा कि पंजाब का ईंट माफिया अंडर बिलिंग, डुप्लीकेट बिलिंग तथा ओवर लोडिंग के माध्यम से ईंटें बड़े-बड़े मालवाहक वाहनों में लाते हैं तथा यहां पर डीलर्स बहुत ही कम मात्रा में बिलिंग करते हैं, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आबकारी तथा कराधान विभाग तथा पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के उद्योग का बचाना हमारा दायित्व है तथा इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

????????????????????????????????????

इसके अतिरिक्त बढ़ेडा निवासी देवराज शर्मा ने कहा कि 98 दिन से किसी ने गांव में आम रास्ते को बंद कर दिया है। इस पर बिक्रम ठाकुर ने अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। साथ ही सैंसोवाल निवासी बिशन दास ने घरों के ऊपर से बिजली की लाइन हटाने का मामला उठाया। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 5 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। हरोली निवासी रविंद्र सिंह राणा ने अधूरी गली निर्माण की समस्या उद्योग मंत्री के सामने रखी। उन्होंने कहा कि घर के पास गली का निर्माण हुआ तथा कुछ काम अधूरा रह गया है, जिससे समस्या हो रही है। इस पर मुख्यतिथि ने बीडीओ को जल्द से निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान बालीबाल निवासी बलबिंदर सिंह ने पीने के पानी की समस्या सामने रखी। इस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने जल्द से जल्द समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्या जनमंच में आए तो अधिकारी तुरंत उसका समाधान निकालें।-0-

????????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *