टाहलीवाल / 21 जुलाई / पंकज चोपड़ा :
हिमाचल पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक हरोली जिला ऊना की आम बैठक बाबा सोमनाथ मंदिर हरोली के संगत हाल में ब्लॉक हरोली व जिला ऊना के अध्यक्ष तथा पूर्व उपनिदेशक हरमेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इस बैठक में लगभग 102 सदस्यों ने भाग लिया इस बैठक में राज्य अध्यक्ष हेमराज विशिष्ट विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस कुटलैहड़िया महासचिव डी डी वशिष्ठ ऊना सिटी यूनिट के अध्यक्ष मेहर सिंह चंदेल ऊना ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा सचिव के पी सूद गगरेट ब्लॉक अध्यक्ष हरदीप ठाकुर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।अध्यक्ष हरमेश राणा द्वारा पिछले 4 वर्षों का आय व्यय की विस्तृत विवरण पेश किया। जिसे आम बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया एसोसिएशन की पिछली कारगुजारी व गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक आम बैठक में रिपोर्ट पेश की ।
राज्य अध्यक्ष हेमराज वशिष्ठ ने राज्य स्तर पर होने वाली पिछले वर्षों की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि पेंशनर की मांगों के प्रति सरकार का रवैया उदासीनता पूर्ण रहा है इससे पेंशनर में बड़ा भारी रोष है अगर इसमें बदलाव नहीं हुआ तो हमें मजबूरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक में मुख्य मांगे पर भी चर्चा की गई जिसमें संयुक्त सलाहकार समिति का गठन 65, 70 व 75 वर्ष की आयु होने पर क्रमश: 5% 10% व15% मिलने वाले भत्ते को बेसिक पेंशन में शामिल किया जाए। चिरलंबित मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए समुचित बजट का प्रावधान किया जाए। छठा वेतन आयोग हिमाचल में भी लागू किया जाए लंबित पड़े महंगाई भत्ते की तीन किश्तें 11% केंद्र सरकार की तर्ज पर शीघ्र जारी की जाए। इसके बाद पिछले कार्यकारिणी भंग कर दी गई और एसएस कुटलैहडिया तथा डीडी विशिष्ट निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए ।पांचवी बार हरमेश राणा सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष व दिलबाग सिंह सचिव निर्वाचित हुए। बाद में शेष कार्यकारणी का गठन करने की उन्हें शक्तियां भी दी गई ।
इस प्रकार ब्लॉक हरोली का त्रिमासिक चुनाव संपन्न हुआ। इस बैठक में कुलदीप राणा, एओ तरसेम ठाकुर, रूपलाल सैनी, रमेश जसवाल, गुरबचन भट्टी, जरनैल, शादीलाल, देशराज कुंडलस, राकेश ठाकुर, रमेश सलोह ,सुरेश चंद, प्रताप सिंह, राम प्रकाश, कुमेर सिंह, कुलदीप चौधरी सुरेंद्र सिंह, पवन राणा, सुरजीत, सुभाष, वजीर जोशी, नरेंद्र राणा, सुरेश जोशी, महेश चंद, बलदेव वर्मा, राजकुमार, गुरदयाल राणा अशोक वर्मा, मंगल सिंह ,चूड़ामणि ,मेहर चंद, रोशन लाल, रणवीर पटियाल, व अन्य सदस्य उपस्थित रहे