ऊना /18 फरवरी / राजन चब्बा
ऊना की चंद्रलोक कालोनी में निर्मित श्री लक्ष्मेश्वर शिव महादेव जी मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस पर आठवेंं वार्षिक भंडारे का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर परम वंदनीय राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को दिए प्रवचनों में जीवन को जीने की कला का संक्षिप्त वर्णन किया और जीवन में सत्य को अपनाने और भगवान के चरणों में ध्यान लगाने की बात कही। उन्होंने व उनके साथ आई टीम ने संकीर्तन भी किया तथा इसी अवसर पर लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कई विशिष्ट अतिथियों ने किए श्री लक्ष्मेश्वर शिव महादेव जी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी विशिष्अ अतिथियों को विवेक अग्रवाल ने शिव भगवान का सिरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर आने वाले विशिष्ट अतिथियों में सी एल कोछर चैयरमैन परमानैंट लोक अदालत, सीएमओ डा रमन शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राजेश शर्मा, शिव सेना हिंद आल इंडिया प्रधान निशांत शर्मा, विधायक सतपाल रायजादा, कालोनाईजर अंकुर वासुदेव, चैयरमैन अल्पाईन हैल्थ केयर विजय गर्ग, विवेक वालिया मैनेजर एचडीएफसी वैंक , जगमीत सहोता चैयरमैन मंडी गोविंदगढ़ मनुसिपल कमेटी, देवेन्द्र सचदेवा उधोगपति करनाल, देवेन्द्र वंसल उधोगपति यमुनानगर , जगतार व्यवसायी, शिव सैनी पार्षद, निर्मल ठाकुर ,एम डी शिक्षा भारती , प्रेम सागर गोयल उधोगपति बददी , जोगिंदर देव आर्य बीडीसी सदस्य, वलतेज जगदीप, उधोगपति मैहतपुर, प्रसिद्ध समाजसेवी पं के डी शर्मा संदीप पीएमआर, राजिन्दर वशिष्ठ, डा पियूष नंदा , डा हरसिमर , डा अभिमन्यु , डा दिव्य शक्ति , डा राकेश अग्निहोत्री , डा सुनिता अग्निहोत्री, डा अशोक दरोच , भारत भूषण ,राकेश शर्मा, एस डी शर्मा , प्रदीप शर्मा डीसी एसटीई कुल्लू , रजनीश वोहरा , दिनेश महाजन, तुषांत दीप गर्ग वकील हाईकोर्ट , राकेश गगरेट, जिला कल्याण अधिकारी, सीडीपीओ ,जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम, लेबर आफिसर प्रेम चंबयाल ,ऊना अपनी पूरी टीम सहित, एईटीसी संजय शर्मा, व्यवसायी संजीव वस्सी बददी, आईपीएच विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, सुदर्शन पप्पा उधोगपति लुधियाना, संजीव कौशल एक्स चैयरमैन जोगिन्द्रा बैंक, पत्रकार अरूण डोगरा रीतू, जितेन्द्र गौतम व रघुवंशी, सलीम कुरेशी , संजीव, मनोज, प्रवीण, जगमोहन, मुनीष समर्थ दवा प्रतिनिधि व कैमिस्ट एडं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हैं। जीवन ज्योति लैव के स्वामी अशोक ने अपनी टीम रीना व ज्योति दवारा निशुल्क लैब टेस्ट किए। इसके अलावा पुलिस , फायर व्रिगेड , फोरेस्ट , आई पी एच , लोक निर्माण विभाग , जिला कचहरी के अधिवक्ताओं , क्रषि विभाग , विधुत विभाग , महिला भजन मंडली देहला , पुरूष भजन मंडली वसाल, ऊना के क्षेत्रिय अस्पताल के डाक्टर नर्सिग व पैरा मैडिकल स्टाफ ,सहित अन्य स्टाफ ने कांगड़ी धाम का प्रसाद ग्रहण किया। यह जानकारी देते हुए मूर्ति स्थापना के संस्थापक स्वर्गीय एल डी सिंगला जी के पुत्र विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस बार आठवों भंडारा लगाया गया है और उनके पिता स्वर्गीय एलडी सिंगला की स्मृति में दूसरा निशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 500 के करीब मरीजों की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने सभी का सहयोग देने के लिए आभ्रार प्रकट किया।