उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
शिमला / 17 अगस्त / न्यू सुपर भरत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज पदम देव काॅम्पलैक्स में भारत सरकार केन्द्रीय संचार ब्यूरो शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
इस दौरान उपायुक्त ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक जनसंख्या में आकर प्रदर्शनी देखे ताकि उन्हें आजादी के सफर और उसके बाद प्रदेश में हुए विकासात्मक कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके।उन्हांेने कहा कि जिला शिमला में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियां करवाकर उत्सव को मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवा पीढ़ी को स्मरण करवाना आवश्यक है कि हमारे प्रदेश के वीर जवानों द्वारा देश को स्वंतत्र करवाने में अहम भूमिका निभाई है। इस प्रदर्शनी में भी राम सिंह राणा, हाकम सिंह तथा जीत सिंह द्वारा आजादी के लिए दिए गए बलिदानों का पूर्णतः व्याख्यान किया गया है और आज इतिहास के पन्नों में उन्हें याद भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना व विभिन्न अन्य विकास योजनाओं का भी बखान किया गया है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो शिमला के प्रमुख व क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी 17 से 19 अगस्त, 2022 तक आयोजित की जा रही है। इसमें हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र व उनके संघर्षों को दर्शाया गया है।
चित्र प्रदर्शनी मंे केन्द्रीय संचार ब्यूरो शिमला के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव व केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।