ऊना, / एनएसबी न्यूज़ भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला ऊना द्वारा राजकीय महाविद्यालय ऊना में हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य पर हिंदी व्याकरण व हिमाचल प्रदेश की संस्कृति विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें महाविद्यालय की छात्र -छात्राओं की सात टीमों ने भाग लिया। जिसमें विद्यर्थियों से हिंदी व्याकरण व हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से जुड़े प्रश्न पूछे गए।प्रतियोगिता में हर्ष व रितिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वैशाली व वैशाली ने द्वितीय तथा अंजलि व रितिका तृतीय स्थान पर रहे। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा विजेता टीमों को ईनाम के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। राजभाषा पखवाड़े पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यर्थियों को हिंदी भाषा के व्याकरण का उचित ज्ञान प्रदान करना तथा हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। साथ ही हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों व यहां के रीति रिवाजों, मेलों त्योहारों इत्यादि की समृद्धशाली संस्कृति के बारे में जागरूकता लाने का प्रयास निरन्तर विभाग द्वारा किया जा रहा है। इससे विद्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी प्रोत्साहन मिल रहा है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य सभी प्राध्यापक व स्टाफ मेम्बर, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।