Site icon NewSuperBharat

राजकीय महाविद्यालय ऊना में 21 दिन की टेक्निकल वर्कशॉप

ऊना / 23 सितंबर / राजन चब्बा

राजकीय महाविद्यालय में एम्.सी. ऐ. विभाग में होने जा रही 21 दिन की टेक्निकल वर्कशॉप का उद्घाटन प्राचार्य डॉ त्रिलोक चंद ने मुख्यअतिथि के रूप में और म.सी. ऐ. कोऑर्डिनेटर प्रोफ. पुनीत प्रेम कँवर जी ने किया |


प्राचार्य डॉ त्रिलोक चंद ने विद्यार्थियों को सम्भोधित करते हुए कहा की महाविद्यालय और म.सी. ऐ बिभाग हमेशा विद्यार्थियों के मल्टीडिस्प्लीनरी डेवलपमेंट के लिए कार्यरत रहेगा |

इस वर्कशॉप के टेक्निकल वक्ता मिस्टर आयुष कुमार मौर्या ,टेक्निकल SME , Hirepro Pvt Ltd बैंगलोर, म.न. सी. कंपनी में काम करते है |इस वर्कशॉप के माध्यम से बह विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर डेवेलप करने से संब्धित जानकारी दी |
ये जो वर्कशॉप विद्यार्थियों को पाइथन लैंग्वेज मे सॉफ्टवेयर डेवलप और वेब एप्लीकेशन के लिए दी जा रही है |
वर्कशॉप के पहले दिन टेक्निकल एक्सपर्ट ने एक ऑनलाइन टेक्निकल टेस्ट कंडक्ट करबाया. और उन्होंने आज विद्यार्थियों
के साथ आईटी इंडस्ट्री में डाटा साइंसेज , अरटिफिशल इंटेलिजेन्स और आई औ टी नई ट्रेंड्स के बारे मे बताया.
COVID 19 महामारी में जैसे की सारा कार्य ऑनलाइन चला , उस दौरान जो ऑनलाइन काम करने की दिक्कते आयी , उसके लिए इस वर्कशॉप से कुछ ऐसे ऍप्लिकेशन्स डेवेलप कर सकते है जो की ऑनलाइन यूसेज में काम आएंगी |
इस वर्कशॉप मे विद्यार्थियों को phyton लैंग्वेज पर कॉडिंग के साथ बूटस्ट्रैप(Bootstrap) एंड जंगो(Django) फ्रेमवर्क पर काम करेंगे , इसके साथ रियल लाइफ प्रॉब्लम पर माइनर प्रोजेक्ट्स डेवलप करेंगे .

इस वर्कशॉप में बी. स. ए. के विधायर्थी भी शामिल रहे | इस 21 दिन की टेक्निकल वर्कशॉप के लिए प्राचार्य ने विद्यार्थियों, कोऑर्डिनेटरऔर बिभाग के अधयापको को बधाई दी | इस वर्कशॉप के उद्धघाटन में MBA कोऑर्डिनेटर प्रोफ. गौरवशर्मा, BCA कोऑर्डिनेटरप्रोफ. बिन्नीओहरी, MBA /MCA /BCA फेकल्टी भी शामिल रही |
इस 21 दिन की वर्कशॉप को हर दिन दो सेशंस मे कंडक्ट करबाया जायेगा. इस वर्कशॉप के अंत मे इन सभी विद्यार्थियों, को वर्कशॉप के सर्टिफिकेट दिए जायँगे .

Exit mobile version