ऊना ज़िला से शुक्रवार को कुल 262 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए : सीएमओ रमन शर्मा
ऊना / 07 अगस्त / राजन चब्बा ऊना ज़िला से शुक्रवार को कुल 262 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए । जिनमे 256 नए सैम्पल और 6 फॉलोअप सैम्पल भेजे गए हैं । यह जानकारी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के मुख्य चिकित्साधिकारी रमन शर्मा ने दी है ।