December 26, 2024

ऊना शहर की ड्रेनेज परियोजना का कार्य 40 प्रतिशत से अधिक पूराः सत्ती

0

ऊना / 18 मई / न्यू सुपर भारत

22 करोड़ रुपए से ऊना शहर में बन रही नालों के चैनलाइजेशन की परियोजना का कार्य 40 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा और शहर के निवासियों को लाभ मिलेगा।

 प्रदेश सरकार ने ऊना शहर के लिए प्रस्तावित ड्रेनेज परियोजना के तहत 7 प्रमुख नालों की चैनलाइजेशन को 22 करोड़ रुपए प्रदान किए हैं, जिनके माध्यम से शहर का सारा पानी लालसिंगी खड्ड के साथ-साथ ऊना खड्ड में मिलाया जाएगा। ऊना शहर के सात प्रमुख नालों में कोटला नाला, अरनियाला नाला, सब्जी मंडी नाला, नंगल से पुराना होशियारपुर रोड का नाला, होटल नटराज के साथ का नाला, वार्ड नंबर 10 रामपुर का नाला तथा चंद्रलोक कॉलोनी नालों को पक्का किया जा रहा है और यहां से बारिश के पानी की उचित निपटारा किया जाएगा। 

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बरसाती पानी का सही निकासी न होने के चलते बारिश के दिनों में अकसर शहर की गलियों व सड़कों में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज परियोजना बनाई गई है, जिससे ऊना शहर को जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। जल शक्ति विभाग को बरसात से पहले इस परियोजना का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी सात नालों को पक्का करने का कार्य जल शक्ति विभाग तीव्र गति से कर रहा है और उम्मीद है कि तय समय सीमा में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। सत्ती ने इस परियोजना को धरातल पर उतारने व इसके लिए धन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। वहीं अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान ने कहा कि शहर के सभी सात नालों के चैनलाइजेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने शहर के निवासियों से भी इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य पूरा करने के लिए विभाग के साथ सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी निवासी अगर इस परियोजना को पूरा करने में सहयोग करेंगे तो शहर की जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *