Site icon NewSuperBharat

भर्ती रैली में स्टाफ व अभ्यर्थी दोनों के लिए कोविड सुरक्षा मानक अनिवार्य होंगे: गगनदीप कौर


भर्ती के लिए 33225 युवाओं ने करवाया पंजीकरण   

ऊना / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत

ऊना में 17 मार्च से शुरू हो रही भर्ती रैली में स्टाफ व अभ्यर्थी दोनों को कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना अनिवार्य की गई है। यह जानकारी देते हुए लोक सम्पर्क अधिकारी (रक्षा) जालन्धर गगनदीप कौर ने बताया कि कोविड 19 महामारी के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के उपरांत यह प्रथम भर्ती रैली है जिसके लिए बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर से लगभग 33225 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि अपनी तथा अन्य लोगांे की सुरक्षा के लिए कोरोना सुरक्षा मानकों की अनुपालना करना जरूरी होगा। भर्ती के दौरान लगभग 2500 अभ्यर्थी प्रतिदिन भाग लेंगे।   उन्होंने बताया कि ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिला से संबन्धित युवाओं के लिए 17 से 27 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया होगी, जिसमें सोल्जर जीडी के लिए 17 से 22 मार्च, क्लर्क व एसकेटी के लिए 23 मार्च, धर्मगुरू जेसीओ और फार्मा सिपाही के लिए 24 मार्च को भर्ती होगी, जबकि इन जिलों से चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच 25 से 27 मार्च को होगी। इसी तरह सोलन, सिरमौर, किन्नौर और शिमला से सम्बन्धित अभ्यर्थियों की लए 28 मार्च से 2 अप्रैल तक सोल्जर जीडी, क्लर्क व एसकेटी के लिए 2 अप्रैल तक भर्ती होगी तथा इन जिलों से चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच 6 अप्रैल तक चलेगी। 

Exit mobile version