स्वच्छता को लेकर निकाली जागरूकता रैली
ऊना / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलरूही में हिमकोस्ट के सौजन्य से आज स्वच्छता अभियान को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस बारे जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना संदीप गुप्ता ने बताया कि यह स्वच्छता रैली विद्यालय परिसर से कलरूही गांव तक निकाली गई। रैली में विद्यार्थियों ने प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया व गांव से पॉलीथीन व कचरा भी एकत्रित किया।
रैली में ईको क्लब के स्दस्य, शिवालिक युवा केंद्र, महिला मंडल, एसएमसी सदस्य, प्रधानाचार्य निशा कुमारी सहित अध्यपक सतीश कुमार, सविता रानी, अशोक कुमार, नीलम, राजेश कुमार, रमेश कुमार, सुमन देवी, पूजा शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।