लाडली रक्षक संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऊना के अम्ब में अम्बेडकर भवन में भाषा विभाग के सौजन्य से आयोजित करवाया ज़िला स्तरीय कार्यक्रम ।
अम्ब / 08 मार्च / राजन चब्बा :: लाडली रक्षक संस्था ने ऊना के अम्ब क्षेत्र में अम्बेडकर भवन में भाषा विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम करवाया।
जिसमें भाषा अधिकारी प्रौमिला गुलेरिया ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में 150 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें मेहँदी प्रतियोगिता,
रस्साकसी,बॉल गेम,संगीत,नृत्य,कैटवाक,
दमशराज प्रतियोगिताएं करवायीं गयीं। इनमें ‘ बात का बतंगड़ गेम’ ने महिलाओं को एक बहुत अच्छा जीता जागता सन्देश दिया। रचनात्मक कार्यों में बहुत सी महिलाओं की हस्तशिल्प सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें 80 वर्षीय पुष्पा देवी को टोकरी,और पंखी शिल्पकला को प्रथम पुरस्कार, जिसमें गाय के गोबर से निर्मित दीये, अगरबत्ती,और गमलों के लिए द्वितीय पुरस्कार,कसीदेकारी के लिए तृतीय पुरस्कार,मिसेज़ बेस्ट पर्सनालिटी बनी मनीषा मिश्रा,मिसेज़ टैलेंटेड अनु बाला,,
समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दियाडा की सुमन शर्मा,कुसुम लता,रचनात्मक कार्यों के लिए सोमा सखी,संगीत में सरु और रंजीता शर्मा को,दमशराज में सरोजिनी ग्रुप की रजनी बाला,मेहँदी प्रतियोगिता में प्रथम रेखा,द्वितीय दीक्षा,तृतीय पूनम,बॉल गेम में पूनम और इंदु ने बाजी मारी। वाकी सभी प्रतिभागियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था की तरफ से शामिल रहे लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल,उपाध्यक्ष ऋतू सिंह,कानूनी सलाहकार सरिता शर्मा,मुख्य सलाहकार सीमा शर्मा, कार्यकारिणी रंन्जु ठाकुर,रीना,काजल बन्याल,सुमन शर्मा,रजनी वाला व् अन्य।