CM 3 को आ रहे छतरी, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात
मंडी / 2 मई / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 3 मई को अपने गृह विधान सभा क्षेत्र के दौरे में जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपेंगे। वे 3 मई मंगलवार को दोपहर 12ः35 बजे छतरी के समीप मेला मैदान गत्तू पहंुचेंगे। सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उठाऊ पेयजल योजनाओं बरयोगी, गीन्नि निहरी तथा करगनु-बगदैण के शिलान्यास करेंगे। वे पेयजल योजना सेरी बागा का उद्घाटन भी करेंगे। इससे ककड़ाधार पंचायत के नेहरा, कांधल,भजौणी,चावग गांव लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री बहाव सिंचाई योजना बेठवां के कमांद विकास क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे। वे बहाव सिंचाई योजना छतरी खड्ड से कोहीधार के पुनर्निमाण कार्य का और राणाबाग-बिहणी-सेरी सड़क का उद्घाटन करेंगे। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चपलांदीधार के भवन का शिलान्यास करने के अलावा स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजना के तहत क्षेत्र के 200 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान करेंगे। इस मौके मुख्यमंत्री गत्तू में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री सायं साढ़े 4 बजे छतरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन करेंगे। वहां मुख्यमंत्री लोगों की समस्या भी सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव छतरी में ही रहेगा। मुख्यमंत्री का 4 मई प्रातः 10ः15 बजे सिरमौर जिले के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।