कारगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना द्वारा अल्ट्रा मैराथन का आयोजन
डलहौजी / राजेश्वर बहल
कारगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ एवं भारतीय वायु सेना की गौरवशाली परम्परा के अनरूपु “कारगिल से कोहिमा” तक एक अल्ट्रा मैराथन का आयोजन भारतीय वायुसेना द्वारा किया जा रहा है ।25 वायु योद्धाओं की मैराथन टीम को गत 21 सितम्बर को कारगिल (द्रास,जम्मू-कश्मीर) से रवाना किया गया है ,जो 45 दिनों में 4500 किमी का सफर तय कर कोहिमा पंहुचेगी ।
इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य “पैदल यात्रियों की सुरक्षा एवं “स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत” के बारे जागरूकता फैलाने के साथ -साथ हमारे उन जवानों को श्रधान्जली देना है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। द्रास-लेह–मनाली राजपथ की दुर्गम पहाड़ियों पर अपनी विजयगाथा लिखते हुए एवं जन-जन को जागरूक करते हुए ये मैराथन टीम एक अक्टुबर को वायु सेना स्टेशन डलहौजी पंहुची जिसका स्वागत ग्रपु कैप्टन फारूक़ फरीद नबी, स्टेशन कमांडर वायु सेना स्टेशन डलहौजी एवं स्टेशन के सभी वायु योद्धाओं ने किया। रात्रि विश्राम के बाद ,दो अक्टुबर को मैराथन टीम को ब्रिगेडियर कौशिक मुखर्जी सेना मेडल, ब्रिगेड कमांडर 323 माउंटेन ब्रिगेड ने झंडा दिखाकर अगले गंतव्य के लिए रवाना किया। इस समारोह में स्टेशन कमांडर ,सेना के वरिष्ठ अधिकारी गण, स्टेशन के सभी वायु योद्धा एवं उनके परिवारजन समेत एसडीएम् डलहौजी डॉ मुरारी लाल, डीपीएस के चेयरमैन डॉ कैप्टन जीएस ढिल्लों भी मौजूद रहे इस मौक पर वायु योद्धाओं एवं डीपीएस और गुरु नानक पब्लिक सकूल के बच्चों ने भी हाथों में झंडे एवं प्लेकार्ड लेकर टीम का उत्साह वर्धन किया वायु सेना स्टेशन एवं 323 माउंटेन ब्रिगेड के उत्साही अधिकारीयों एवं जवानों ने भी टीम के साथ दौड़ कर उत्साह बढ़ाया